झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में 500 से अधिक क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती होगी. इसका विज्ञापन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को जारी किया. झारखंड क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है
read more: CG JOB NEWS: छत्तीसगढ़ में 33000 शिक्षकों की भर्ती पर रोक,नहीं मिली वित्तविभाग की अनुमति
स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद पर भर्ती होने के लिए मैट्रिक पास होना जरूरी है. साथ ही न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी. अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 साल है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए 37 साल है. जबकि अनारक्षित वर्ग, EWS, पिछड़ा वर्ग के लिए 38 साल है. वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 40 साल है.
आवेदन शुल्क
झारखंड स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. हालांकि राज्य के एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये ही है.
JSSC Vacancy : कितनी मिलेगी सैलरी
झारखंड स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता को पे मैट्रिक्स लेवल-2, 18000-569000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.
JSSC Vacancy : एक चरण में होगी परीक्षा
क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित या ओएमआर आधारित परीक्षा होगी. परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का होगा7 प्रत्येक गलत जवाब पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. पहला पेपर भाषा ज्ञान और दूसरा जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा व तीसरा सामान्य अध्ययन का होगा. प्रत्येक पेपर में 30-30 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है. पहला पेपर क्वॉलिफाइंग होगा.