वह इस टीम के ओपनर भी हैं, जबकि अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज दूसरे ओपनर के तौर पर चुने गए हैं। नंबर तीन पर आईसीसी ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को रखा है, जबकि 4 पर भारत के ही सूर्यकुमार यादव को चुना है। नंबर पांच के लिए ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस को आईसीसी ने चुना है। नंबर 6 के लिए भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो नंबर सात पर हैं। वहीं, नंबर 8 पर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को जगह मिली है, जिन्होंने गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था। नंबर 9 पर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा गया है, जबकि नंबर 10 पर अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। नंबर 11 के लिए फजलहक फारुकी को टीम में चुना गया है, जो इस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट
रोहित शर्मा (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, फजलहक फारुकी