मुख्यमंत्री विष्णु देव ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम से पूर्व पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों के मेधावी बच्चों को नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 26 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।इसी कड़ी में आज गरियाबंद जिले की होनहार बिटिया होनिशा साहू को भी सीएम साय ने दो लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया
आपको बता दे, होनिशा साहू गरियाबंद जिले के भेंड्री गांव के एक किसान परिवार की बेटी है जिसने कक्षा 10वी में 98.83 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदशर्न किया था
किसान परिवार की है बेटी
आत्मविश्वास हो और मंजिल को पाने की लगन हो मंजिल मिल ही जाती है। सुख सुविधा और बिना कोचिंग के खुद से 7 से 8 घंटे की पढ़ाई कर भेंडरी गांव की होनिशा साहू ने कक्षा 10वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान बनाया है।
होनिशा करेंगी पीएससी की तैयारी
गरियाबंद जिले के एक छोटे से गांव भेंड्री की रहने वाली होनिशा साहू ने दसवीं बोर्ड एग्जाम में 98.3 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में दूसरा स्थान अर्जित किया, साथ ही जिले का नाम गौरांवित किया है। होनिशा और उनके परिजनों को बधाई दी है, होनिशा आगे पीएससी की तैयारी कर सिविल सर्विस में सेवाएं देना चाहती है।
मुख्यमंत्री साय ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में स्थान अर्जित करने वाले पंजीकृत श्रमिकों के 13 मेधावी बच्चों को नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि का चेक वितरित प्रदान किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मेधावी बच्चों को प्रदान किए गए दो-दो लाख रूपए की राशि में एक लाख रुपए प्रोत्साहन स्वरूप और एक लाख रूपए स्कूटी खरीदने के लिए दिए गए।
यहां यह उल्लेखनीय है कि योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को, जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं में शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023-24 में टॉप-10 सूची में है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है।