विश्व विजेता भारतीय टीम (india team)का विजयी मार्च (vijay march )शुरू हो चुका है. मरीन ड्राइव पर भारतीय टीम का जनसैलाब उतरा हुआ है. इससे पहले जब भारतीय टीम मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी, उस फ्लाइट को वाटर कैनन से स्लूट दिया गया, साथ ही एक खास अंदाज में फ्लाइट का स्वागत हुआ है. मुंबई के मरीन ड्राइव पर फैंस का जलसैलाब उमड़ पड़ा है. हजारों की तादाद में फैंस मरीन ड्राइव पर हैं. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक तिल रखने की भी जगह नहीं दिख रही है. भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 चैंपियन बनी हैं
read more: Raipur: बारिश से छतरी और रेन कोट की बढ़ी बिक्री, वहीं पेय पदार्थों की बिक्री में आई कमी
गुरुवार को भारतीय टीम एक विशेष विमान के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. भारी सुरक्षा और बारिश के बीच फैंस सुबह से ही टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे. रोहित शर्मा एंड कंपनी का एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद भारतीय टीम दिल्ली स्थिति मौर्या होटल पहुंची. मौर्या होटल में भारतीय टीम ने एक स्पेशल केक भी काटा. होटल पहुंचने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथ सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या ने ढोल पर थिरकते हुए नजर आए.भारतीय टीम इसके बाद प्रधानमंत्री से मिलने सात लोक कल्याण आवास पहुंची. जहां पीएम मोदी के साथ विश्व विजेता खिलाड़ियों ने बातचीत की. भारतीय टीम करीब दो घंटे तक पीएम आवास पर रही. इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी हंसी मजाक करते नजर आए.
कहां से शुरू हुई विक्ट्री परेड(victory ) की शुरुआत?
‘विक्ट्री परेड’ की शुरुआत प्राचीन रोम से हुई थी. पुराने समय के राजा जब युद्ध जीतकर वापस लौटते थे तब जीत के जश्न में विक्ट्री परेड करवाई जाती थी. मगर सवाल यह है कि युद्ध और खेल का क्या संबंध और आखिर खेलों में विक्ट्री परेड का चलन कहां से शुरू हुआ? दरअसल अंग्रेजी भाषा के कवि और उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल ने युद्ध की तुलना खेल से की. उसके बाद खेलों में भी इसका प्रयोग किया गया जो सफल भी रहा. तभी से खेलों में भी विक्ट्री परेड का चलन चलता आ रहा है.
2007 विश्व कप जीत के बाद भी हुआ था जश्न
दक्षिण अफ्रीका में हुए 2007 टी20 विश्व कप के उस फाइनल को भला कोई कैसे भूल सकता है, जब भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से करारी शिकस्त दी थी. एमएस धोनी की कप्तानी में भारत की युवा टीम ने पाकिस्तान को हराकर टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे पहला विश्व विजेता होने का गौरव हासिल किया था. इस ऐतिहासिक जीत के बाद जब भारतीय टीम मुंबई वापस आई तो वर्ल्ड कप जीतने के जश्न में रोड शो करवाया गया था. उस वक्त भी पूरी टीम इंडिया को वानखेड़े स्टेडियम में ही सम्मानित किया गया था.