भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को दिल्ली (Team India Landed in Delhi by Air India Special Plane) पहुंची. एयरपोर्ट पर फैन्स से विश्व विजेता खिलाड़ियों को जोरदार स्वागत मिला है.
read more: SPORTS NEWS : अंडर-17 बालक बालिकाओं के टेनिस टूर्नामेंट में विहार और मनस्वी ने जीता फाइनल
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (4 जुलाई) सुबह 6 बजकर 30 मिनट के आसपास दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट एयरपोर्ट पर लैंड हुए। फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेरा हुआ था। हर कोई वर्ल्ड कप विनिंग टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। बता दें कि 11 साल बाद टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। फैंस ने टीम इंडिया का शानदार अंदाज में स्वागत किया। सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर जमकर फैंस की भीड़ दिखी।
https://x.com/ANI/status/1808681468920480162?ref_src=twsrc%5Etfw
आईटीसी मौर्य में ठहरेगी टीम इंडिया
आपको बता दें कि मुंबई रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में रुकेगी। दिल्ली में भारतीय टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके ही घर (आवास) पर मिलेगी। वहीं इसके बाद रोहित सेना मुंबई के लिए रवाना होगी। जहां वह रोड शो करेंगे।
रोहित शर्मा-विराट कोहली और जडेजा ने लिया संन्याय
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के साथ-साथ रविंद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। तीनों स्टार खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस बात का ऐलान किया।