मुंबई। Victory Parade Live : भारत की टी20 विश्वकप विजेता टीम (India’s T20 World Cup winning team) का विजय जुलूस निकलने वाला है. नरीमन प्वाइंट से शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम तक विजय जुलूस निकाला जाएगा. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय परेड के लिए वानखेड़े स्टेडियम में प्रशंसकों के लिए मुफ्त प्रवेश की अनुमति दी है. सभी को 6 बजे तक स्टेडियम में एंट्री की अनुमति है. यही कारण है कि मुंबई कर अपनी विश्व विजेता टीम की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर निकल पड़े हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को विजय जुलूस के दौरान इस मार्ग से बचने की सलाह दी है. बृहस्पतिवार दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक इस रास्ते की ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. हालांकि, फिर भी मरीन ड्राइव पर लंबा जाम लग गया है.
देखें लाइव प्रसारण
Cricket is truly an emotion in India!
And our champions deserve all the love! 😍🇮🇳🏆#VictoryParade pic.twitter.com/S4jOULqetG
— Urrmi (@Urrmi_) July 4, 2024
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर लिखा,”टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 4 जुलाई 2024 को मरीन ड्राइव पर एक भव्य विजय परेड का आयोजन किया गया है. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए आज दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक निम्नलिखित यातायात व्यवस्था रहेगी.”
A grand victory parade is organised on July 4, 2024 for the Indian cricket team, winner of the T20 World Cup at Marine Drive.
To avoid inconvenience to the commuters, following traffic arrangements will be in place from 3 pm to 9 pm today.#MTPTrafficUpdates pic.twitter.com/q0qYT6MQD0
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) July 4, 2024
इन सड़कों को किया गया बंद
विजय जुलूस शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच मरीन ड्राइव पर नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम के बीच निकाला जाएगा. भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए साउथ मुंबई की सात सड़कों को ट्रैफिक पुलिस बंद कर चुकी है.
बैरिस्टर रजनी पटेल मार्ग (नॉर्थ बाउंड): साखर भवन जंक्शन से एनएस रोड तक बंद रहेगी.
वैकल्पिक रास्ता: होटल ट्राइडेंट से साखर भवन जंक्शन तक दाएं मुड़ें, फिर बैरिस्टर रजनी पटेल मार्ग और ऊषा मेहता चौक-फ्री प्रेस सर्कल की ओर जाएं.
विनय के शाह मार्ग (नॉर्थ बाउंड): जमनालाल बजाज मार्ग से मुरली देवड़ा चौक और एनएस रोड तक बंद रहेगी.
वैकल्पिक रास्ता: रामनाथ गोयनका मार्ग से साखर भवन जंक्शन जाएं, फिर बैरिस्टर रजनी पटेल मार्ग और फ्री प्रेस सर्कल की ओर बढ़ें.
दिन्शाव वाचा मार्ग (नॉर्थ बाउंड): वाईएए चौक से रतन लाल बाबूना चौक तक बंद रहेगी.
वैकल्पिक रास्ता: महर्षि कारवे रोड, अहिल्याबाई होलकर चौक, मरीन लाइंस, चरणी रोड, पंडित पलुस्कर चौक.
मैडम कामा रोड (नॉर्थ बाउंड): हुतात्मा राजगुरु चौक से वेंउताई चव्हाण चौक तक बंद रहेगी.
वैकल्पिक रास्ता: महर्षि कारवे रोड, रामनाथ पोद्दार चौक, अहिल्याबाई होलकर चौक, मरीन लाइन्स, चरणी रोड, पंडित पलुस्कर चौक.
एनएस रोड (नॉर्थ बाउंड): एनसीपीए से मेघदूत ब्रिज तक बंद रहेगी.
वैकल्पिक रास्ता: रामनाथ पोद्दार चौक, महर्षि कारवे रोड, अहिल्याबाई होलकर चौक, मरीन लाइंस, चरणी रोड, पंडित पलुस्कर चौक.
एनएस रोड (साउथ बाउंड): मेघदूत ब्रिज से एनसीपीए/हुतात्मा राजगुरु चौक तक बंद रहेगी.
वैकल्पिक रास्ता: अपने गंतव्य तक जाने के लिए केम्प्स कॉर्नर ब्रिज या आरटीआई जंक्शन से बाएं मुड़ें.
वीर नरीमन रोड (नॉर्थ बाउंड): अहिल्याबाई होलकर चौक से किलाचंद चौक तक बंद रहेगी.
वैकल्पिक रास्ता: महर्षि कारवे रोड, अहिल्याबाई होलकर चौक, मरीन लाइंस, चरणी रोड, पंडित पलुस्कर चौक.
यहां पार्किंग पर है पाबंदी
विजय जुलूस के लिए निर्धारित रास्ते पर पार्किंग पर भी रोक लगा दी गई है. एनएस रोड, वीर नरीमन रोड, मैडम कामा रोड, फ्री प्रेस मार्ग, दिन्शाव वाचा मार्ग और महर्षि करवे रोड पर पूरे दिन पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी. विधान भवन सत्र चलने के कारण जमनालाल बजाज मार्ग को छोड़कर बैरिस्टर रजनी पटेल मार्ग,रामनाथ गोयनका मार्ग, विनाय के शाह रोड पर भी सुबह से रात तक पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी.