नई दिल्ली। AAP Parliamentary Board: आम आदमी पार्टी ने सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) को राज्यसभा में AAP संसदीय दल का अध्यक्ष चुना है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह पर पार्टी की जिम्मेदारी भी है.
संसदीय दल के अध्यक्ष की प्राथमिक जिम्मेदारियों में से एक सांसदों की टीम का नेतृत्व और प्रबंधन करना होता है, जिसमें पार्टी नेतृत्व और विधायकों के बीच संचार को सुविधाजनक बनाना होता है. जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी के उद्देश्यों और रणनीतियों के बारे में सभी एकमत हों. संसदीय दल का अध्यक्ष पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों, सरकारी अधिकारियों और संसदीय समितियों के बीच संपर्क सूत्र के रूप में भी काम करता है.