भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ने आज जिले के माननीय जिलाधीश महोदया रिचा प्रकाश चौधरी जी से मिलकर भिलाई की ज्वलन समस्याओं की चर्चा की उन्होंने बताया की भिलाई के अंदर स्कूलों में जिस तरह से जनता को लूटने का काम किया जा रहा है आज लगातार प्राइवेट स्कूलों की फीस कई गुना बढ़ा दी गई है कॉपी किताबों के रेट 5 गुना बढ़ चुके हैं और भिलाई के अभिभावक इन समस्याओं से जूझ रहे हैं उन्हें आप राहत दिलाने का काम करें जिस तरह से स्कूलों और सप्लायरों के बीच में एक गिरोह बना हुआ है जहाँ से स्कूल प्रबंधन बोलता है वहां से आपको कॉपी किताब और अन्य सामग्री खरीदनी पड़ रही है और बाजार के वास्तविक रेट से अधिक रेट पर खरीदने के लिए बच्चों के अभिभावक परेशान है, एक तरफ अभिभावकों से लंबी चौड़ी फीस ली जाती है दूसरी तरफ वहां काम करने वाले से शिक्षक शिक्षिकाओं को अनुपात पर वेतन नहीं देकर दोहरा शोषण किया जा रहा है अभिभावकों का भी और शिक्षक शिक्षिकाओं का भी तुरंत ध्यान दिया जाए और पीड़ित पक्षों को न्याय दिलाया जाए l
भिलाई में अवैध जमीनों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है उस पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जा रही है अतः आपसे निवेदन है कि पूरे शहर के अंदर जिस तरह से सरकारी जमीनों एवं प्राइवेट जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है और प्लॉट कटिंग करके बेचने का काम कुछ और सामाजिक तत्वों के द्वारा किया जा रहा है उसके ऊपर भी तुरंत रोक लगाई जाए और इस टाइप के अपराधी तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए l
वैशाली नगर में यातायात की समस्या बहुत विकराल हो गई
भिलाई वैशाली नगर में यातायात की समस्या बहुत विकराल हो गई है आए दिन एक्सीडेंट हुए जा रहे हैं अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि अवंती बाई चौक से जुनवानी चौक तक और अवंती बाई चौक से गधा चौक होते हुए सुपेला चौक तक जो अवैध पार्किंग की जा रही है उसे तुरंत रोका जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए अवंती बाई चौक को आवागमन सुगम बनाने की दृष्टि से सुधार किया जाए अवंती बाई चौक से लेकर जुनवानी चौक तक जितने भी अवैध कब्जे एवं पार्किंग होती है उसको शीघ्र अलग किया जाए और जुनवानी चौक को सौंदर्यीकरण प्रदान करने के लिए आसपास के सारे अवैध कब्जे तोड़कर वहां चौड़ीकरण एवं सौंदर्य करण का काम किया जाए और रास्ते में माइलस्टोन के आगे जो पुल बनाया गया है उसको तुरंत शीघ्र डबल किया जाए क्योंकि उसकी वजह से रास्ता सकरा होता है और यातायात की समस्या खड़े हो जाती है जबकि वहां एमजे कॉलेज ,माइलस्टोन स्कूल एवं कई रेसिडेंस कंपलेक्स है जिनकी वजह से वहां पर बहुत दिक्कत होती है l महोदय इसके अलावा डीपीएस स्कूल की बसों जिस तरह से बच्चों को वहां पर भरा जा रहा है बैठने की व्यवस्था नहीं हो रही है बसों में खड़ा करके लेकर जाया जा रहा है इन सारी समस्याओं पर त्वरित ध्यान देते हुए इनका शीघ्र समाधान निकलने का कष्ट करें इसमें माननीय जिलाधीश महोदय ने आश्वासन दिया की PWD से चर्चा कर जो माइलस्टोन के पहले पुल बना हुआ है उसको डबल किया जाएगा जुनवानी चौक सौंदर्य करण के लिए भी निगम और पुलिस विभाग से बात कर उस समस्या का भी समाधान किया जाएगा अवंती बाई चौक को कैसे सुगम बनाया जाए इसके लिए भी संबंधित अधिकारियों से बैठकर शीघ्र इसका समाधान किया जाएगा इसके अलावा स्कूलों में धांधली हो रही है उस संबंध में भी बैठक बुलाकर इसके ऊपर नियंत्रण किया जाएगा l