कोरबा। Chhattisgarh Breaking : जांजगीर के बाद अब कोरबा में चार लोगों की मौत हो गई है, यहां कटघोरा थानांतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में चार लोगों की कुँए में डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंची है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING:जांजगीर-चांपा में हादसा : कुएं में एक व्यक्ति को बचाने उतरे 4 लोग, सभी की जहरीली गैस की वजह से मौत
जानकारी के अनुसार, कोरबा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर जुराली गांव में दोपहर को यह घटना हुई । कटघोरा सबडिवीजन क्षेत्र में आने वाले ग्राम जुराली के डिपरा पारा में 4 लोगों की जल समाधि होने की खबर ने ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास की इलाके के लोगों को सकते में डाल दिया। पुलिस को सूचना मिली कि जुराली में घर के कुएँ में 60 वर्षीय जहरू पटेल डूब गया। पिता के कुएं में डूबने की जानकारी हुई तो उसकी 16 वर्षीय बेटी सपीना पटेल ने जान की परवाह किए बिना कुए में छलांग लगा दी। वह अपने पिता की रक्षा तो नही कर सकी लेकिन खुद भी गहरे पानी मे समा गई। 2 लोगों के डूबने के बाद उनके बचाव के लिए मनबोध पटेल 57 और शिवचरण पटेल 45 वर्ष भी कुए में कूद गए। उन्होंने सोचा था कि दो जिंदगियों को बड़ी आसानी से बचा लिया जाएगा लेकिन ऐसा सोचना गलत साबित हुआ और यह लोग भी कुएं में डूब कर मृत हो गए।
मामले की जानकारी मिलने पर यहां कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के इलाके से लोगों की भीड़ यहां इकट्ठी हो गई। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी यहां पहुंचे। पुलिस अधीक्षक का सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अब तक जो मामला समझ में आ रहा है उसे लगता है कि कुएं में जहरीली गैस की उपस्थिति के अलावा घुटन और बेचैनी की वजह से चार लोगों की मौत हुई है।एसडीआरएफ़ की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन करने के साथ मृतकों के शव निकालने की कार्रवाई की जा रही है।
मृतकों में –
- शिवचरण पटेल उर्फ कली पिता एतवार पटेल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी जुराली
- मनबोध पटेल पिता तिरिथ राम पटेल 57 बर्ष निवासी जुराली
- जहरू पटेल पिता स्व. सोनू रामपटेल उम्र 60 वर्ष निवासी जुराली
- सपीना पटेल पिता जहरू पटेल उम्र 16 निवासी जुराली
वर्ष 2024 में कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुड़नी गांव में यह अब तक की सबसे बड़ी घटना मानी जा रही है जिसमें पटेल परिवार के चार सदस्यों का जीवन कुछ घंटे के भीतर समाप्त हो गया। पुलिस ने इस मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के अंतर्गत मर्ग कायम किया है। प्रशासन की ओर से बताया गया कि आपदा की स्थिति में होने वाली मौत के मामले में राजस्व परिपत्र 6- 4 के अंतर्गत प्रभावित परिवार के लोगों को ₹4लाख की राशि क्षतिपूर्ति के तौर पर दी जाती हैं। इस मामले में संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा।