एमपी के खंडवा में आतंकी संगठन से जुड़े होने के शक में पुलिस ने एक संदेही को गिरफ्तार किया है. एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने गुरुवार को तड़के सुबह करीब 4 बजे खंडवा से आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से कनेक्शन रखने के आरोप में आंतकी फ़ैज़ान पिता हनीफ़ शेख को गिरफ्तार किया है जिसके निशाने पर सुरक्षा बल के जवान और लोन वुल्फ अटैक की साजिश थी।
पुलिस का दावा है कि उसके पास से आतंकी साहित्य और कुछ संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है. वह पेशे से मैकेनिक है.जो कंजर मोहल्ला से पकड़ा गया है। एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि फैजान लोन वुल्फ अटैक (बिना किसी पार्टनर) के एमपी में सेना से जुड़े कुछ लोगों पर अटैक की योजना बना रहा था. वह सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद से संबंधित वीडियो अपलोड करता था. उसके पास से जो वीडियो फुटेज मिले हैं उनमें इस्लामिक स्टेट का जिक्र है. फैजान के संबंध प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों से भी होने के सबूत मिले हैं. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी फैजान सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रच रहा था.
सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि खंडवा में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े संदेही को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आंतकी देश के लिए खतरा हैं। मध्यप्रदेश पुलिस हर तरह की चुनौती से निपटने सक्षम है।