नारायणपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पूरे प्रदेश सहित नारायणपुर जिले में 6 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले में इसकी तैयारी पूरी हो गई है। इस अभियान के तहत् ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में खास कर राजस्व संबंधित समस्याओं, मांग और शिकायातों से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। राज्य शासन द्वारा आवेदन के निराकरण के लिए अलग अलग तिथी निर्धारित की गई है।
read more : NARAYANPUR NEWS: पोटा केबिन देवगांव में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव, बच्चों को तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ से किया गया स्वागत
अपर कलेक्टर बिरेंद्र बहादुर पंचभाई ने आज जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षकों की बैठक लेकर राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले राजस्व पखवाड़ा के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण के लिए एक समय सीमा निर्धारित की गई है, उस समय सीमा का विशेष ख्याल रखें। निराकरण नियामानुसार होनी चाहिए। अपर कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले राजस्व शिविरों का अवलोकन निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में बताया गया कि राजस्व पखवाड़ा के पहले दिन 6 जुलाई को सुलेंगा, देवगांव, बाकुलवाही, गढ़बेंगाल, हलामीमुंजमेटा, बोरण्ड और छिनारी में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे किसान और ग्रामीण जन शामिल हो सकते है। बैठक में एसडीएम अभयजीत मण्डावी, तहसीलदार अविनाश कुजूर, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
6 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन
अपर कलेक्टर पंचभाई ने बताया कि राज्य शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार 6 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अतर्गत तहसील मुख्यालय सहित पटवारी हल्के एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों का चयन राजस्व शिविर के आयोजन के लिए किया गया है। इस राजस्व पखवाड़ा में राजस्व संबंधित समस्याओं का आवेदन लिए जाएंगे। शिविर में राजस्व से जुड़े प्रकरणों का निराकरण यथा विवादित नामांतरण, बंटवारा, विवादित नामातंरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका प्रदान करना, नक्शा, अद्यतन, बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, डिजिटल हस्ताक्षर करना, आधार नंबर एकत्र करना, मोबाईल नम्बर एकत्र करना, अभिलेख शुद्धता, त्रृटि सुधार के आवेदन, व्यपवर्तन, स्वामित्व योजना से संबंधित कार्य, कोटवारी भूमि के विक्रय की जानकारी, सहित समस्त राजस्व संबंधी प्रकरणों का आवेदन प्राप्त करना एवं निराकरण किया जाएगा।
राजस्व शिविर का आयोजन
जिले में तहसील नारायणपुर, तहसील छोटेडोंगर, तहसील ओरछा,और तहसील कोहकामेटा शामिल हैं। तहसील नारायणपुर के अंतर्गत 18 जुलाई को ग्राम पंचायत खोड़गांव, खड़कागाव, एड़का, आमासरा, नयानार, रेमावंड, भाटपाल, बेनूर, कोलियारी, टिमनार, नारायणपुर, ब्रहबेड़ा, कूकड़ाझोर, आमगांव, करमरी और फरसगांव में 08 जुलाई को ग्राम पंचायत भरंडा, केरलापाल, माहाका, बोरपाल, ताड़ोपाल, कुल्हाड़गाव, कोरेंडा, मातला, चंदागांव, गरंजी, बम्हनी, बेलगांव, बागडोंगरी, नामुंजमेटा, बावड़ी, बड़ेजम्हरी और दंडवन में, 11 जुलाई को ग्राम पंचायत बिंजली, करलखा, उड़िदगांव, खड़कागांव ब, 15 जुलाई को ग्राम पंचायत पालकी, दुग्गाबैंगाल, 06 जुलाई को ग्राम पंचायत सुलेंगा, देवगांव, बाकुलवाही, गढ़बैंगाल, हलामिमूंजमेटा, बोरंड और छिनारी में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा ।