ब्रिटेन में ‘भारतीय’ शासन खत्म हो गया है. ब्रिटेन के आम चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल सही साबित हुए हैं. कीर स्टार्मर के नेतृत्व में उतरी लेबर पार्टी ने भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी को करारी हार का सामना कराया है. ऋषि सुनक ने अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है।
read more: International Yoga Day: रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
सुनक ने अपने संसदीय क्षेत्र रिचमंड और नॉर्दर्न एलर्टन में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं और सभी से माफी मांगता हूं. सुनक ने कहा कि लेबर पार्टी की जीत के लिए मैंने कीर स्टार्मर को फोन करके बधाई दी है. आज सत्ता शांतिपूर्ण तरीके से स्थानांतरित हो जाएगी. लेबर पार्टी के बहुमत हासिल करने को ब्रिटेन में मतदाताओं की बदलती सोच का नजारा माना जा रहा है. अब तक सामने आए नतीजों के लिहाज से 650 में से 559 सीट पर परिणाम घोषित हो चुका है, जिनमें से 378 सीट लेबर पार्टी जीत चुकी है. कीर स्टार्मर अब ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
650 सीटों के लिए मतदान हुआ
गुरुवार रात 10 बजे (ब्रिटिश टाइम) तक हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद का निचला सदन) की 650 सीटों के लिए मतदान हुआ है. इस दौरान वोटर्स ने अगले 5 साल तक अपना प्रतिनिधित्व करने वाले 650 सांसदों को चुनने के लिए वोट का इस्तेमाल किया है. मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल में लेबर पार्टी को 410 सीट और कंजरवेटिव पार्टी को 131 सीट मिलने की संभावना जताई गई थी. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने का दावा करने के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स में 326 सीटों के बहुमत की जरूरत होती है।