रायपुर | Jgannath Temple: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुरानी बस्ती स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर का रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। यह मंदिर लगभग 500 साल पुराना माना जाता है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए इकट्ठा होते हैं।
रथ खींचने को शुभ मानने वाले श्रद्धालु अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं। भीड़ के कारण मौका न मिले तो भी वे रथ की रस्सी को मात्र छूने का प्रयास करते हैं और रथ जहां-जहां से गुजरता है, वहां तक जाने से भी पीछे नहीं हटते। श्रद्धालुओं का मानना है कि भगवान के रथ को खींचने से उनके पाप व कष्ट दूर होते हैं और पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।