read more : HEALTH NEWS: ‘बाहुबली’ फेम अनुष्का शेट्टी हुईं लॉफिंग डिजीज का शिकार, जानें क्या है यह बीमारी और इसके लक्षण
44 साल- करण जौहर आज 52 साल के हैं. उन्हें यह बीमारी उस समय हुई थी जब वे सिर्फ 8 साल के थे. करण बीते 44 सल से इस बीमारी के साथ जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे अपनी बॉडी के साथ कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं.करण जौहर ने इस बीमारी पर हाल ही में सीनियर जर्नलिस्ट फेस डिसूजा से चर्चा की. बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में बना चुके करण बचपन से ही बड़ा दर्द झेलते हुए नजर आ रहे हैं.
क्या है बॉडी डिस्मॉर्फिया
बॉडी डिस्मॉर्फिया एक मेंटल हेल्थ कंडीशन है जो कि खुद की फिजिकल अपीरियंस को लेकर अनकंफर्टेबल बनाता है. पीड़ित कुद को मोटापे से जोड़कर देखता है. ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी काफी तनाव ला है. इसकी वजह से मेंटल इशुज होने लगते हैं और कई बार पैनिक अटैक भी. साथ ही आत्मविश्वास की कमी भी होने लगती है.
बॉडी डिस्मॉर्फिया के लक्षण
1. बार-बार शीशे में खुद को देखना
2. या कुछ लोग शीशे को देखकर चिड़चिड़े हो जाते हैं
3. बॉडी को छिपाकर रखना
4. खूब एक्सरसाइज करना
5. सोशल एक्टिविटी अवॉइड करना
6. बार बार लुक को लेकर पूछना
7. आत्मविश्वास कम होना
8. डिप्रेस्ड और शर्म महसूस करना
बॉडी डिस्मॉर्फिया का ट्रीटमेंट
इस तरह की तकलीफ होने पर डॉक्टरों से राय लेना ही सबसे सटीक रहता है. उनके बताइ दवाओं और तरीकों से ही इससे हील किया जा सकता है.