रविन्द्र विदानी, महासमुंद। Mahasamund : महासमुंद सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज से राजस्व पटवारी संघ अपनी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन पड़ताल पर चले गए हैं। पटवारियों के आंदोलन में जाने से पूरे जिले सहित प्रदेश भर में राजस्व से संबंधित सभी कामकाज प्रभावित होंगे।
इन्हें भी पढ़ें : ACCIDENT NEWS : अयोध्या दर्शन कर घर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, कंटेनर और कार के बीच भिड़ंत से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
बात दें कि पूरे प्रदेश भर में स्कूल कॉलेज खुल गए हैं, जिन्हें आय जाति और निवास प्रमाण पत्रों की आवश्यकता एडमिशन से लेकर अन्य कामों के लिए जरूरत पड़ती है। पटवारियों के हड़ताल में जाने से स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खास कर उन बच्चों को जो प्रदेश से बाहर पढ़ाई करने जायेंगे या चले गए हैं।