- केंद्र की महती नलजल योजना का होगा बंटाधार, स्वच्छ जल हर घर का सपना अधर पर
रायगढ़। Ragrah News : जिला मुख्यालय तथा ग्रामीण अंचल में केंद्र की घर -घर पानी पहुंचाने की नलजल योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रही है। एक तरफ करोड़ो रूपये खर्च के बाद भी नल जल योजना का लाभ नही मिल रहा है अब ठेकेदारों ने निर्माण कार्यो का भुगतान देय नही होने पर हाथ खड़े करते हुए काम बंद कर दिए है। इसके अलावा पीएचई के गैरजिम्मेदाराना रवैया से नराजगी जाहिर किए है।
ज्ञापन के माध्यम से ठेकेदारों ने बताया कि वे पीएचई से संबधित कार्यो को ठेका लेकर करते आए है। जिसमे वर्तमान में भारत सरकार की महत्वपूर्ण नल जल योजना से हर घर स्वच्छ जल पहुंचने के लिए अधोसंरचना के तहत अधिकारी कर्मचारी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है। किंतु पीएचई विभाग द्वारा पिछले 6 माह में से कार्यो के पूर्ण हों जाने के बाद भी बिल का भुगतान 70 फीसद ही किया गया है । इसके अलावा नये बिल का भुगतान जो दिसम्बर से विभाग के लंबित है जिनका 1 फीसद भी भुगतान विभाग के द्वारा नही किया गया है।
विदित हो कि जिले में केंद्र सरकार के नल जल योजना के तहत 40 फीसद काम भी पूरा नहीं हुआ है। इस योजना का शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी बुरा हाल है। योजना में देरी की वजह ठेकेदारों को सही समय पर भुगतान नहीं करना बताया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक ठेकेदारों को लगभग 8 करोड़ रुपए से भी अधिक राशि का भुगतान किया जाना था। अब तय समय पर भुगतान नहीं होने की वजह से इस योजना के तहत होने वाले सभी काम को रोक दिया गया। ऐसे में यह योजना बेहाल होना तय है। फिलहाल ठेकेदारों में 15 दिवस के भीतर कार्य का भुगतान नही होने पर सबंधित कार्यो को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।