दुर्ग। Chhattisgarh : जिले के रुआबांधा में गाय पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी रमाशंकर की गिरफ्तारी के बाद रुआबांधा बस्ती में उसका जुलूस निकाला गया।भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी रमाशंकर के खिलाफ धारा 325 बीएनएस एवम पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
दरअसल, दुर्ग जिले के द्वारा रुआबांधा में सोमवार देर रात नशे के हालात में आरोपी के द्वारा गाय पर चाकू से हमला कर दिया था, गाय के मालिक दुर्गेश यादव ने भिलाई नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी गाभिन गाय को मोहल्ले के रमाशंकर सोमवार रात लगभग एक बजे चाकू मार दिया।चाकू पेट में फंसा हुआ था।सूचना मिलने पर भिलाई नगर पुलिस सर्वप्रथम मौके पर पशु चिकित्सक बुलाकर घायल गाय के पेट में लगे चाकू को निकलवाकर इलाज कराया।
प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरू किया। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा,उसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया,भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी रमाशंकर को लेकर रुआबांधा पहुंची और पूरे मोहल्ले में घुमाया।इस दौरान वह लोगों से माफी मांगता भी दिखा।इस दौरान आरोपी रमाशंकर गो हमारी माता है चाकू बाजी नहीं करूंगा के नारे लगा रहा था।
वहीं टीआई राजकुमार लहरे ने कहा कि गाय पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को भागने से पहले दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार कर उसे रुआ रुआबांधा बस्ती में निरीक्षण और मोहना करने के लिए लाया गया। उन्होंने कहा कि जो भी अपराध कर रहे हैं अपराध छोड़ दे, अपराधियों को बढ़ावा देने वाले पर भी दुर्ग पुलिस के द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।