बस्तर। Chhattisgarh Crime : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा होता रहा, खासकर करपावंड परपा क्षेत्रों में सुने मकानों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी , ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की चोरी की लगातार घटनाओं से पुलिस की प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा था।
इन्हें भी पढ़ें : CG ACCIDENT BREAKING : तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप में जोरदार भिडंत, एक की मौके पर दर्दनाक मौत, हेल्पर की हालत गंभीर
बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं एएसपी महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन में पुलिस ज्वाइंट टीम बनाकर प्रकरणों की गंभीरता से तहकीकात करने पर चोरी के मामले का परत दर परत परतें खुली और अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ, और पंजाब राज्य के निवासी तीन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े।
आपको बता दें कि शातिर चोर गिरोह पंजाब से यहां किराए के मकान में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। बाकायदा गांव गांव में मोटरसाइकिल और कार से सूने मकान की रेकी करते थे और वारदात को अंजाम दिया करते थे। इनके पास से सोने के आभूषण, नगद रकम, गाड़ियां और मोटरसाइकिल लगभग साढ़े छह लाख रुपए कीमत की सारा सामान जप्त की गई और इन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया है,
बता दें कि, पुलिस द्वारा पिछले 3 महीने में 25 से ज्यादा चोरियों का खुलासा किया है। जिसमें 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति बरामद की गई है।