रविन्द्र विदानी, महासमुंद। Mahasamund Video : महासमुंद जिले के झलप क्षेत्र के नायब तहसीलदार युवराज साहू के साथ उनके ही कोर्ट में राजस्व मामले को लेकर मारपीट कर दी गई है। जिसके बाद से नायब तहसीलदार और तहसीलदारों में भरी आक्रोश देखा जा रहा हैं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : VIRAL VIDEO: बर्बरता का मामला: महिला का हाथ-पैर पकड़कर लोगों ने बरसाए डंडे, बंगाल से सामने आया एक और तालिबानी VIDEO
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नायाब तहसीलदार से हुई मारपीट के बाद आक्रोशित नायब तहसीलदार और तहसीलदारों ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर 7 बिंदुओं पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। नायाब तहसीलदारों और तहसीलदारों ने ज्ञापन में कहा है कि लगातार मारपीट जैसे हिंसक घटनाएं घटित हो रही है। बिना सुरक्षा के काम कर पाना संभव नहीं है।
मामला महासमुंद ब्लॉक के झलप क्षेत्र का है, जहां नायब तहसीलदार अपने कार्यालय में सरकारी कामकाज कर रहे थे। इसी बीच जसप्रीत सरदार कार्यालय में घुस कर नायब तहसीलदार झलप युवराज साहू के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई कर दिया है। जिसके बाद से नायब तहसीलदारों और तहसीलदारों में आक्रोश है। कलेक्टर प्रभात मलिक को 7 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंप कर मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक सामूहिक सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।
देखें वीडियो