एनएमडीसी यानी नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर भर्तियां निकाली हैं. वे कैंडिडेट्स जो एनएमडीसी की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एग्जीक्यूटिव ट्रेनिंग के 81 पदों पर भर्ती होगी. यह पद सिविल, मैकेनिकल, पर्सोनेल, इलेक्ट्रिकल, मैटेरियल्स मैनेजमेंट, सर्विस सेफ्टी, लॉ, एनवायरमेंट कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, कंप्यूटर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल और के हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है. मोटे तौर पर संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिग्री या डिप्लोमा लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बेहतर होगा इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए आप वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
एज लिमिट कितनी है
एनएमडीसी के एक्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 40 साल से ज्यादा ना हो. आयु की गिनती 18 जुलाई 2024 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. यह भी जान लें कि पात्रता के अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित फील्ड में काम से कम 4 से 6 साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों की खासियत है कि इनके लिए आपको किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी है और इंटरव्यू के बेसिस पर कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा. साक्षात्कार की तारीख अभी साफ नहीं हुई है. बेहतर होगा की लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए कुछ-कुछ समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को ऑल ओवर इंडिया कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है. यह पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं.
इतनी मिलेगी सैलरी
सैलरी एक्सपीरियंस के मुताबिक अलग है. जिन कैंडिडेट्स को अपनी संबंधित फील्ड में 4 साल का अनुभव है उनकी मासिक सैलरी ₹60000 होगी. जिन कैंडिडेट्स को अपनी फील्ड में 6 साल तक का अनुभव है उनका मासिक सैलरी ₹90000 होगी.