पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले, सोमवार शाम को पुतिन ने नोवो-ओगारियोवो में मोदी की मेजबानी की.
read more: PM Narendra Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपनी मां को किया याद, पेरिस ओलिंपिक के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. मोदी इसके बाद भारतीय समुदायों के सदस्यों के साथ संवाद भी करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे. वह रूस में भारतीय समुदाय के साथ भी संवाद करेंगे.’
पांच साल में PM मोदी की पहली रूस यात्रा
यह पिछले पांच साल में मोदी की रूस की पहली यात्रा है. फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद उनकी पहली मॉस्को यात्रा है. यह मोदी के तीसरे कार्यकाल की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा भी है. इससे पहले वह 2019 में रूस गए थे जहां उन्होंने पूर्वी शहर व्लादिवोस्तक में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लिया था.