देशभर के 7 राज्यों में खाली पड़ी 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव है. इन सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई . इनके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे.
read more : International Yoga Day: मथुरा में योग के प्रति दिखा उत्साह, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, माणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंध वेस्ट, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा. ये सीटें लोकसभा चुनाव या विधायकों के निधन के चलते खाली हुई हैं. वहीं, यूपी की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटों पर उपचुनाव होना है.उत्तर प्रदेश में 9 विधायक सांसद बन गए हैं और समाजवादी पार्टी के एक विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता चली गई जिसकी वजह से कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
बिहार की रूपौली सीट पर पूरे देश की नजर
बिहार में पूर्णिया जिले के रूपौली सीट पर भी वोटिंग जारी है. इस सीट पर जदयू विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के कारण उपचुनाव हो रहा है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीमा भारती ने जदयू और विधायकी से इस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया था. बाद में वो पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थी. हालांकि इस सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीमा भारती लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी.।