मुंबई के भयंदर स्टेशन में दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। जहां सोमवार (8 जुलाई) को एक पिता और उसके बेटे ने लोकल ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या की कर ली। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखने से पता चला कि दोनों प्लेटफॉर्म पर चलने से पहले पटरियों पर उतरते है और हाथ पकड़कर सामने से आ रही ट्रेन के सामने लेटते हुए दिखाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे की है. रेलवे पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। उनके इस कदम के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है। मृतकों की पहचान वसई निवासी जय मेहता (33) और उनके पिता हरीश मेहता (60) के रूप में हुई है।
भयंदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर
जानकारी के अनुसार घटना भयंदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर हुई। जिस ट्रेन से बाप और बेटे ने आत्महत्या की वो विरार से चर्चगेट जा रही थी। पुलिस की जांच में अब तक जो पता चला है कि उसके मुताबिक बेटे जय मेहता की पत्नी की मौत कोरोना के संक्रमण के दौरान हुई थी। हालांकि, कई बार लोग आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक का सहारा लेते है। इस तरह की आत्महत्या काफी भयावह मानी जाती है, जिसमें इंसानी शरीर क्षत-विक्षत स्थिति में पहुंच जाती है।