अग्निवीर भर्ती में आरक्षण का नया नियम आ चुका है। इसे केंद्रीय सुरक्षा बलों में लागू किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसफ और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी सीआईएसएफ में अग्निवीर भर्ती में 10% आरक्षण लागू होगा।
read more : Chhattisgarh government job : आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल ही लिया था, अब बीएसफ और सीआईएसएफ ने इसकी योजना तैयार कर ली है। गुरुवार, 11 जुलाई को CISF और BSF के प्रमुखों ने घोषणा की है कि भविष्य में कांस्टेबल पदों पर 10% आरक्षण पूर्व अग्निवीरों के लिए होगा।केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की प्रमुख नीना सिंह ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। CISF भी पूर्व अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया तैयार कर रहा है।’ उन्होंने बताया कि Agniveer Physical परीक्षा में भी पूर्व अग्निवीरों को छूट दी जाएगी और आयु सीमा में भी ढील दी जाएगी। पहले साल में अग्निवीर एज लिमिट में 5 वर्ष की छूट होगी। जबकि बाद के वर्षों में यह तीन वर्ष होगी। इससे CISF को भी लाभ होगा। क्योंकि बल को प्रशिक्षित और अनुशासित जवान मिलेंगे।’
महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा, ‘उन्हें चार साल का अनुभव मिला
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा, ‘उन्हें चार साल का अनुभव मिला है। वे पूरी तरह से अनुशासित और प्रशिक्षित जवान हैं। यह बीएसएफ के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि हमें प्रशिक्षित सैनिक मिल रहे हैं। छोटी अवधि की ट्रेनिंग के बाद, उन्हें सीमा पर तैनात किया जाएगा।’अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि सभी सुरक्षा बलों को पूर्व अग्निवीरों की भर्ती से फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘हम रूपांतरण प्रशिक्षण देने के बाद उनकी तैनाती का इंतजार कर रहे हैं। कुल रिक्तियों का 10 प्रतिशत उनके लिए आरक्षित रहेगा। आयु में छूट दी जाएगी।
बीएसएफ ने कहा-बॉर्डर पर करेंगे तैनात
बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि फोर्स में पूर्व अग्निवीरों को भर्ती करने से उनको चार साल के अनुभव वाले सिपाही मिलेंगे। यह बीएसएफ के लिए बेहतर होगा क्योंकि इससे ट्रेंड सिपाही मिलेंगे। बीएसएफ में मौका दिए जाने पर उनको शॉर्ट ट्रेनिंग दे दी जाएगी और फिर बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीएसएफ में कांस्टेबल के खाली पदों में दस प्रतिशत भर्ती पूर्व अग्निवीरों की होगी।