जीपीएम। CG NEWS : मरवाही में भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीण देर रात घर से कुछ ही दूरी पर शौच के लिए गया हुआ था, तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। घायल ग्रामीण को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही लाया गया था, जहां अस्पताल प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगा है। डॉक्टर की देरी की वजह से 108 एंबुलेंस स्टाफ और वार्ड बॉय अस्पताल में घायल का इलाज करते रहे। आरोप है कि महज 10 कदम दूर से डॉक्टर टेलीफोन से इलाज करवाते रहे। जनप्रतिनिधियों सहित परिजनों ने वन विभाग और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मामले पर परिजनों और जिला पंचायत सदस्य ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लगभग डेढ़ घंटे गंभीर मामला आने के बाद डॉक्टरों का उपस्थित न होना अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। यदि डॉक्टर मौजूद होते तो कम से कम उसे जिला अस्पताल ही रेफर कर देते। वहीं, स्थानीय वन अमला भी नहीं पहुंचा। मामले पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी का बयान पोल खोलने वाला है।
वार्ड से डॉक्टर्स रूम की दूरी महज 10 कदम है, लेकिन वार्ड बॉय और संजीवनी एक्सप्रेस का स्टाफ घायल का उपचार करता रहा। गंभीर रूप से घायल के पहुंचने के बाद भी चिकित्सा उन्हें फोन पर इंस्ट्रक्शन देता रहा। परिजनों का आरोप मौके के विजुअल और मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों का आरोप भी इस बात की ओर ही इशारा कर रहा है कि डॉक्टर ने शुरुआती इलाज में लापरवाही की, जिसकी वजह से ग्रामीण की मौत हो गई।