फ़िंगेश्वर गरियाबंद निवासी वर्तमान में स्कूल में हेडमास्टर के पद पर रायपुर में कार्यरत दीनानाथ साहू जो की एक अंतर्राष्ट्रीय रिसर्चर ज्योतिषाचार्य भी है , ज्योतिष की अलग अलग विधाओं यथा अंक ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष , वैदिक ज्योतिष , लाल किताब पर समय समय पर नये नये शोध एवं उनके रिसर्च पेपर आते रहते है
read more : Gariaband NEWS: छुरा नगर के सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल से की मुलाकात
इसी कड़ी में यूरोप महाद्वीप के छह देशों फ़्रांस ( पेरिस) , ब्रुसेल्स (बेल्जियम) , जर्मनी ( फ़्रैंकफ़र्ट) , नीदरलैंड ( ऐम्सटर्डम) , स्विट्ज़रलैंड( ज्यूरिख़) इटली (मिलान) में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सेमिनार का आयोजन दिनांक 24/06/2024 से 3/07/2024 तक रखा गया था जिसमें साहू को वी वीआइपी गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था।
सरलता से ग्रहों को कंट्रोल करके इलाज संभव
साहू ने इन छह देशों के सेमिनार में अपने नवीनतम रिसर्च अंक ज्योतिष में अंकों का उद्भव पर रिसर्च , ऑकल्ट साइंस में मूलाधार से सहस्र सार चक्र तक साइंटिफिक रिसर्च विबग्योर , और अपने मेडिकल एस्ट्रोलॉजी में प्लेनेट बेस्ड ,प्लेनेट कंट्रोल पॉवर पर रिसर्च प्रस्तुत किया जिसके अनुसार गंभीर से गंभीर बीमारी जो आज के आधुनिक मेडिकल साइंस में लाइलाज है ,वो बीमार व्यक्ति की कुण्डली देखकर बीमारी के कारक ग्रहों को कंट्रोल कर , उसे स्वस्थ करने का दावा साहू ने किया , तथा उदाहरण सहित शोध पत्र प्रस्तुत किया , जिसे सभी देशों के निर्णायक टीम ने काफ़ी सराहा , और इसे मानव जीवन के उत्तम स्वास्थ्य की दिशा में ज्योतिष का भी अभिन्न योगदान हो सकता है , और गंभीर बीमारी जो आज आधुनिक मेडिकल साइंस में जिसका इलाज नहीं है , साहू ने दावा किया कि मेडिकल एस्ट्रोलॉजी में बहुत सरलता से ग्रहों को कंट्रोल करके इसका इलाज संभव है ।
सबसे बड़ा पुरस्कार यूरोप एस्ट्रोलॉजिकल एक्सीलेंक्स अवार्ड प्रदान किया गया
साहू को इनके इस विशेष रिसर्च के लिए , दीनानाथ साहू को यूरोप महाद्वीप का ज्योतिष के क्षेत्र में सबसे बड़ा पुरस्कार यूरोप एस्ट्रोलॉजिकल एक्सीलेंक्स अवार्ड प्रदान किया गया। साहू इसे अपने जीवन का सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए अपना सपना पूरा होना बताया , तथा इस अवार्ड को अपने पिता स्वर्गीय लखन लाल साहू को समर्पित किया है ।ज्ञातव्य है कि श्री दीनानाथ साहू को उनके ज्योतिष रिसर्च पर पहले अनेक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है ,उनके इस उपलब्धि को ब्रुसेल्स बेल्जियम के स्थानीय अख़बार में स्थान दिया तथा उनकी रायपुर वापसी पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में बाजे गाजे पुष्प माला के साथ भव्य स्वागत किया गया श्रीमती सुभद्रा साहू , सरिता साहू वैष्णवी साहू तोषेंद्र साहू , राहुल सेन , दीपक बैस , सुरेंद्र सोनटेके , पारस ठाकुर , जोहन बघेल , सनत यादव ,बसंत शर्मा ,प्रह्लाद ठाकुर ,गौरव साहू , आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की ,ज्ञातव्य है दीनानाथ साहू भौतिक विज्ञान में एम एस सी फ़िज़िक्स है जो उनके ज्योतिष शोध में काफ़ी सहायता करता है मूलतः चरभट्टी ( गरियाबंद ) निवासी है