अतुल शर्मा, दुर्ग। Chhattisgarh : दुर्ग पुलिस ने सर्विस रोड पॉवर हाउस में तीन युवकों को 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। गांजा की कीमत लगभग 4 लाख आंकी गई है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : Mahasamund Crime : महिला स्वास्थ्य कर्मचारी से रेप करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार, इधर SP ने TI को किया लाइन अटैच
सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि, इस मामले में अजीत कुमार, दीपक कुमार, बिगन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से अलग-अलग पिट्ठू बैग में 16 किलो 900 ग्राम 12-12 किलो गांजा, तीन मोबाईल जब्त किया गया है। मुखबीर से प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना की गई। आरोपी युवक होंडा शो रूम पावर हाऊस सर्विस रोड से रायपुर जाने की फिराक में थे तभी इन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
तलाशी में इनसे कुल 7 बड़े पैकेट में बंद 40 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत 4 लाख है। अजीत से 16.9 किग्रा, दीपक से 12 किग्रा और बिगन अंसारी से 12 किलोग्राम गांजा जब्त कर 20(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।