भारत और श्रीलंका (IND vs SL 2024) के बीच खेले जाने वाली 3 वनडे (IND vs SL ODI) और 3 ही टी20 (IND vs SL T20) मैचों की सीरीज के लिए पूरे कार्यक्रम (IND vs SL 2024 schedule) की घोषणा कर दी गई है। पहला टी20 मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा तो पहला वनडे 1 अगस्त को होगा। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या श्रीलंका दौरे से आराम के बाद वापसी कर सकते हैं।
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर अपनी इंटरनेशनल कोचिंग का आगाज करेंगे। साथ ही श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का बतौर कोट पहला असाइनमेंट होगा। शेड्यूल के अनुसार, टी20 सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को शाम 7 बजे से पल्लेकेले में खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत कोलंबो में 1 अगस्त से होगी।
टी20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला T20I – 26 जुलाई 2024
दूसरा T20I – 27 जुलाई 2024
तीसरा T20I – 29 जुलाई 2024
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे – 1 अगस्त 2024
दूसरा वनडे – 4 अगस्त 2024
तीसरा वनडे – 7 अगस्त 2024
https://x.com/BCCI/status/1811387149251703263
बता दे श्रीलंकाई टीम पहले जैसी मजबूत नहीं रही है लेकिन उसे हल्के में आंकना एक बड़ी भूल होगी. साल 2021 में टीम इंडिया आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर गई थी. जहां वो वनडे सीरीज तो जीती लेकिन टी20 सीरीज में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे. वैसे एक बड़ी खबर ये है कि भारत के श्रीलंका दौरे से पहले ही मेजबान टीम के कप्तान वानेंदु हसारंगा ने अपना पद छोड़ दिया है. मतलब अब श्रीलंका को टीम इंडिया से भिड़ने से पहले नया कप्तान चुनना होगा.