रायगढ़ | CG News: जिले में नालियों की सफाई न होने के कारण बरसात का पानी सड़कों के साथ दुकानों के अंदर पहुंच गया। दुकानों में पानी भरने पर दुकानदारों ने प्रशासन की लापरवाही की बात कही।
शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार के दिन सरिया में बरसात होने पर नगर पंचायत सरिया के मुख्य द्वार पर नगर पंचायत के काम्प्लेक्स वाली दुकानों में बरसात का पानी भर गया। जब से हाई स्कूल से लेकर शनि मंदिर तक नाली का निर्माण हुआ है। एक बार भी साफ सफाई नहीं हुई है।
जिसके कारण जरा सी बरसात होने पर नाली का गंदा पानी दुकानों में भर जाता है। आज तेज वारिश होने पर अधिकांश दुकानों में बरसात का पानी दुकानों में भर गया। जिससे व्यापारियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। काफी लंबे समय से ऐसी समस्या से जूझ रहे नाराज व्यापारियों ने पूर्व में भी नगर पंचायत में इसकी शिकायत की गई थी ।
इसके बाद भी प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। बहरहाल अब बरसात प्रारंभ हो गया है और व्यापारियों को आए दिन बरसात एवं नाली के दूषित पानी से समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आज नगर के जागरूक व्यापारी खेमचंद अग्रवाल ने नगर पंचायत में एक बार फिर लिखित शिकायत कर नालियों की साफ-सफाई करने की मांग की है। नगर पंचायत प्रशासन से नाराज व्यापारियों ने बताया कि हम नगर पंचायत के काम्प्लेक्स की दुकान में रहकर रोजी-रोटी चलते हैं और नगर पंचायत को दुकानों का टैक्स देते हैं।
लेकिन नगर पंचायत काम्प्लेक्स वालों के लिए कोई भी सुविधा नहीं दे रहा है ना तो टॉयलेट की व्यवस्था है और नहीं साफ सफाई नियमित ढंग से हो रहा है। इसके अभाव में व्यापारियों बरसात के दौरान काफी नुकसान होता है. वही काफी लंबे समय से ऐसी समस्या से जूझ रहे नाराज व्यापारियों ने कलेक्टर से शिकायत करने का निर्णय लिया है।