सुरजीत कौर, रायगढ़। Chhattisgarh : ज़िला मुख्यालय से लगे बंगुरसिया में एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी, घर में सभी सो रहे थे, जिससे डर का माहौल बन गया। हालांकि सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना में ग्रामीण का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि कोई जनहानि नही हुई है। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उस समय चक्का जाम कर दिया। मगर थाना चक्रधर नगर की टीम प्रशांत राव के नेतृत्व में पहुची तथा ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्का जाम हटवाया।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh Accident Breaking : शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात ट्रेलर ने ठोका, मां की दर्दनाक मौत, बेटा गंभीर
जानकारी के अनुसार, आज तड़के रायगढ़ ज़िला मुख्यालय से लगे बंगुरसिया में एक ट्रेलर घर में जा घुसी। जिसके कारण ग्रामीण का मकान क्षतिग्रस्त हो गया।जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने उस समय चक्का जाम कर दिया।मगर मौके पर चक्रधर नगर की टीम प्रशांत राव के नेतृत्व में पहुची तथा ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्का जाम हटवाया। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से ब्रेकर बनाने तथा स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र के सामने बोर्ड लगाने की मांग की। जिसपर थाना प्रभारी द्वारा भविष्य में जल्द ही उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा चका जाम हटाया गया।तथा गाड़ियों का आवागवन सुचारू रूप से व्यवस्थित हुआ।
देखें वीडियो-