रायपुर। CG NEWS : उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन अंतर्गत कार्यरत समस्त नियमित क्रीड़ा अधिकारीयों की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन मेजर ध्यानचंद सभागार, शारीरिक शिक्षा अध्यनशाला, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में किया गया । कार्यक्रम से पहले सभी अतिथियों के माथे पर तिलक एवम गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों के स्वागत, सरस्वती वंदना एवं राजकीय गीत के साथ किया गया। स्वागत भाषण डॉ बसंत अंचल द्वारा किया गया। नव नियुक्त क्रीडा अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रीता वेणुगोपाल ने अपनी उद्बोधन में कहा कि सर्वप्रथम शारीरिक शिक्षा को तकनीकी ढांचा तैयार करके कोर्स में कैसे लागू करवाना है इस पर काम करना चाहिए। शासन स्तर पर नई शिक्षा नीति में एक शैक्षिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा विषय को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए स्कूल शिक्षा में 11वीं एवं 12वीं में सम्मिलित है जबकि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में कमेटी गठित की गई है इस पर विचार किया जाना चाहिए। स्कूल स्तर पर पढ़ने वाले छात्रा/छात्राएं महाविद्यालय स्तर पर भी अध्ययन कर सकते हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति वरिष्ठ क्रीडा अधिकारियों को शाल एवं श्रीफल के द्वारा सम्मानित किया गया उसके पश्चात नवनियुक्त क्रीड़ा अधिकारियों का पुष्प गुच्छ के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। राज्य स्तरीय क्रीड़ा अधिकारीयों के बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया।
1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शारीरिक शिक्षा विषय पर चर्चा,
2.राज्य स्तरीय खेल आयोजन एवं आबंटन पर चर्चा,
3.संघ के पंजीकरण एवं वार्षिक शुल्क विषय पर चर्चा,
4 . छत्तीसगढ़ में खेल सेक्टर के बिस्तर पर चर्चा, 5 .क्रीड़ा अधिकारीयों के सेवाकाल वृद्धि पर चर्चा इत्यादि।
6 .महाविद्यालयों में शारीरिक कल्याण शुल्क में वृद्धि करने मांग पर चर्चा की गई।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ महाविद्यालयीन शारीरिक शिक्षक संघ का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मती से डॉ बसंत अंचल को संघ का अध्यक्ष चुना गया । डॉ मुन्नालाल नंदेश्वर को सचिव चुना गया। महेंद्र रजक को कोषाध्यक्ष सर्व सम्मति घोषित किया गया। छत्तीसगढ़ के विभिन्न महाविद्यालय से सेवानिवृत सभी क्रीड़ा अधिकारियों को संघ का सलाहकार, पदेन वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारीयों को संघ का संरक्षक बनाया गया है। डॉक्टर बसंत अंचल ने सभी क्रिया अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें क्रीडा अधिकारियों के समस्याओं / खिलाड़ियों/कोच /मैनेजर की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से शासनप्रशासन को अवगत कराएंगे साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के माननीय सचिव महोदय एवं आयुक्त महोदय को भी हमारी समस्याओं को अवगत कराकर निराकरण करने हेतु प्रयास मिलकर करेंगे कार्यक्रम का मंच संचालन क्रीड़ाधिकारी डॉ मुन्ना लाल नंदेश्वर ने किया। यह आयोजन समस्त छत्तीसगढ़ क्रीड़ा अधिकारी के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा अध्ययन शाला के विभाग अध्यक्ष डॉ सीडी आगाशे, रविन्द्र नाथ मिश्रा, रविन्द्र कुमार मिश्रा, सतीश शर्मा, पीके हरि, प्रमोद मैने, रामानंद यदु, अजय मिश्रा, अतुल शुक्ला, सीपी ठाकुर, रूपेन्द्र चौहान, दिनेश नामदेव, अरुण चौधरी, दीवाशीष हाजरा, बोगी शंकर राव, नीता नायर, ऋतु दुबे, अनीता पोषार्य, एस केरकेट्टा, मोरध्वज सोनवानी, कर्मनिष्ठ शंभलकर, लक्षेन्द कुलदीप, सुधीर सोवानी, पालन दीवान, खेलन मोहुले, चन्द्र शेखर बांधे छत्तीसगढ़ के समस्त वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी, कनिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी, खेल संचालक उपस्थित थे।