गरियाबंद-24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है.वही जिला मुख्यालय से लगभग 07 किलोमीटर कश गांव के पास नाले में एक कार बरसाती नाले के बहाव में बह गई। कार को छोड़कर युवक रपटा क्रास कर सुरक्षित है वही कार नाले में बह गई, मिली जानकारी के अनुसार कार ग्राम भेंद्री से युवक मदन पुर आया हूँआ था, लौटते वक्त नाले में पहाड़ की तरफ से आ रहे पानी का दबाव काफी तेज था। युवकों ने रपटे पर बह रहे पानी के तेज बहाव को पार करते हुए कार निकालने का प्रयास किया। अधिक बहाव होने के कारण कार असंतुलित होकर बहती चली गई।फ़िलहाल युवक नाले के उस पर सुरक्षित है और वही उसकी कार नाले से 15 से 20 फीट आगे की ओर चली गई है, फ़िलहाल रेशक्यू टीम मौके पर तैनात है ,रेस्क्यू टीम ने आम जनता से अपील की है ,बारिश के चलते कश नाला उफान पर है. लेकिन लोग पानी कम होने का इंतजार करने के बजाए जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, पहाड़ों से आ रहे पानी के तेज बहाव आने की संभावना है रपटे के ऊपर बहते पानी होने पर नाले को पार ना करे