रायगढ़। CG NEWS : घरघोड़ा के अवरईमुडा में रथ यात्रा के दिन महिला ने घर के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी मौत मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई है। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम शिला पति कृष्णा यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम अवरईमुडा थाना घरघोड़ा की रहने वाली है। स्वजनो ने बताया कि गांव में रथ यात्रा की तैयारियां चल रही थी इस बीच वह भी घर मे दैनिक दिनचर्या का काम करने के बाद खाना पीना की । वही घर के लोग अपने अपने काम मे व्यस्त थे। इस बीच घर के पीछे बाड़ी में उसकी अमरूद के पेड़ पर फंदे में लटका हुआ देखा गया। इस घटना के कुछ ही देर बाद जब विभिन्न काम करने के लिए घर परिवार के सदस्यों ने बाड़ी की ओर आए तो देख की प्रेम शिला अमरूद के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। उसकी सांसे चल रही थी, छटपटा रही थी। इन परिस्थितियों को देखकर उनके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन चीख पुकार मचाते हुए घर के सदस्यों में साथ पड़ोसियों को एकत्रित करते हुए तत्काल बैगेर समय गवाए उसे उतारा गया एवं उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल लेकर आए। यहां से उपचार आरंभिक उपचार के बाद रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल निजी वाहन से लेकर आए। वहीँ आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । फिलहाल चक्रधर नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द किया है।