Nag Panchami 2024: नाग पंचमी हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक मानी जाती है। यह पर्व सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पड़ता है। नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है जिससे कई लाभ प्राप्त होते हैं। इस दिन को कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए बेहद खास माना जाता है।
नाग पंचमी 2024 कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि इस साल 9 अगस्त को है. इस दिन विधि-विधान से नाग देवता की पूजा की जाती है. पंचमी तिथि की शुरुआत 9 अगस्त को सुबह 8:15 मिनट पर होगी और अगले दिन सुबह 6:09 मिनट तक पंचमी तिथि समाप्त हो जाएगी.
नाग पंचमी पूजा शुभ मुहूर्त 2024
नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त पूरे दिन रहेगा. आप 9 अगस्त को किसी भी समय पूजा कर सकते हैं. हालांकि विशेष पूजा के लिए 9 अगस्त दोपहर 12:13 मिनट से 1 बजे तक का समय शुभ रहेगा. इस दिन प्रदोष काल में नाग देवता की पूजा शुभ मानी जाती है. 9 अगस्त को प्रदोष काल में शाम 6:33 मिनट से लेकर 8:20 मिनट तक आप नाग देवता की पूजा कर सकते हैं.
नाग पंचमी पर नाग पूजा के लाभ
धार्मिक मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से कुंडली में मौजूद सर्प दोष दूर होता है और साथ ही नागों के काटने के भय भी दूर जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर आप नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करते हैं तो परिवार के सदस्य भी नाग डंसने से बच जाते हैं.
ऐसा भी कहा जाता है कि नाग पंचमी के दिन पूजा करने से वैवाहिक जीवन समस्या है या संतान प्राप्ति में कोई परेशानियों का सामनाओं से छुटकारा भी मिलता है. भगवान शिव को नाग अतिप्रिय हैं, इसलिए नाग पूजा से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है. नाग पूजा करने से आध्यात्मिक उन्नति भी होती है और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.
इन मंत्रों से करें नाग देवता को प्रसन्न
ॐ श्री भीलट देवाय नम:।। ॐ भुजंगेशाय विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नाग: प्रचोदयात्।। सर्वे नागा: प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले। ये च हेलिमरीचिस्था ये न्तरे दिवि संस्थिता:।। ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिन:। ये च वापीतडागेषु तेषु सर्वेषु वै नम:।।