दिल्ली-NCR समेत देशभर के अधिकांश हिस्सों में मॉनसूनी बारिश हो रही है। कुछ राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात भी हो गए हैं। मौसम विभाग उन राज्यों के लोगों को बार- बार नदी, तालाब से दूर रहने की सलाह दे रहा है। दो दिन बाद आज जब दिल्ली में बारिश पड़ी तो दिल्ली के लोगों ने राहत भरी सांस ली। दरअसल बीते दो दिनों से दिल्ली में उमस काफी बढ़ गई थी। ऐसे में वीकेंड की शुरूआत में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दिल्ली-NCR से यूपी-बिहार तक मॉनसूनी बारिश जारी रहेगी।
दिल्ली में कल हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में दो दिन बाद हुई बारिश ने दिल्लीवासियों के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला दी है। दरअसल उमस से परेशान दिल्लीवालों की आज की बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग के अनुसार कल भी दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं रविवार को दिल्ली के न्यूनतम तापमान में भी कमी आ सकती है। IMD के अनुसार कल दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25- 26 डिग्री रह सकता है। जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं आने वाले चार-पांच दिन राजधानी में बारिश होने की संभावना है।
यूपी-बिहार में बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी
पूरे उत्तर प्रदेश में मॉनसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो गया है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं बिजली गिरने से कई लोगों की जान भी चली गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई खैरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर, जौनपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर में अगले तीन दिनों तक बारिश पड़ सकती है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर बिजली भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं बिहार में भी कई जगहों पर कल बारिश की होने की संभावना है।
अगले 5 दिनों तक इन जगहों पर मूसलाधार बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के मौसम की भविष्यवाणी कर दी है। जिसके अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान में अगले पांच दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है।