कोरबा। CG ACCIDENT NEWS : जिले से हादसे का मामला सामने आ रहा है, यहां पसान के रानी अटारी खदान के जाने वाले रास्ते में गिट्टी से ओवर लोड तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार महिला को ठोकर मार दी, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
कोरबा जिला में पेंड्रारोड से गेवरा रेल लाइन का काम तेज गति से चल रहा है, जहां गिट्टी पटाई का काम तेज़ गति से चल रहा है, ग्राम तनेरा से गिट्टी की ढुलाई हाइवा के माध्यम से किया जा रहा है, रविवार की शाम को एक गिट्टी से ओवर लोड हाइवा तेज गति से नो एंट्री मार्ग से तेज रफ़्तार से आकर घर जा रही मृतक सविता मरकाम को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पसान पुलिस मौके पर पहुंची एवं वैधानिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना सुनिश्चित किया।
पसान के डॉक्टर को छुट्टी में डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए 100 किलोमीटर का सफ़र करना होगा, पसान के डॉक्टर के छुट्टी पर होने के कारण मृतक के शरीर को एक रात और 100 किलोमीटर का सफर पोड़ी उपरोड़ा तक करना पड़ेगा, यह उस परिवार के लिए दुखद पहलू हैं।
रेलवे के काम में लगे वाहनों के लिए नही है कोई नियम कायदा
सरकार ने सभी के लिए कुछ नियम निर्धारित किया है जिसका पालन सभी को करना होता है ,पर मानो लगता है रेलवे के काम में लगे एजेंसियों के लिए नियमो को शिथिल कर दिया गया है, तभी तो ओवर लोड गिट्टी से लदे हाइवा पसान थाना के सामने से गुजरती हैं पर यह किसी को दिखाई नहीं देता , वही आगे वन विभाग का बेरियर लगा हुआ है उन्हें भी ओवरलोड गाड़ी दिखाई नहीं देती।