अतुल शर्मा, दुर्ग। Chhattisgarh Breaking : सीजीपीएससी घोटाला मामले में सीबीआई की एक टीम ने भिलाई में भी छापा मारा है। सीजीपीएएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव के घर सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई की टीम दोनों अफसरों के ठिकानों पर पहुंचकर दस्तावेजों और लैपटॉप जब्त कर रायपुर रवाना हो गई।
इन्हें भी पढ़ें : BREAKING NEWS : CG board 10-12 वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे कर सकते डाउनलोड
दरअसल, पूर्व सचिव जीवन किशोर धुरव के सेक्टर 10 स्थित घर में सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के आधा दर्जन अधिकारी धुर्वे के घर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की एक टीम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यालय भी पहुंची और वहां भी जांच कर रही है। राज्य सरकार के अनुरोध पर सीबीआई की टीम 2020-2022 की परीक्षा की जांच कर रही है। सीजीपीएससी 2021 की परीक्षा में अनियमितता होने की शिकायत के बाद बीजेपी सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया था। बीते एक महीने से केस में गोपनीय जांच कर रहे अफसरों ने सोमवार 15 जुलाई को जांच करने की आधिकारिक पुष्टि की है।