रायगढ़। Chhattisgarh Crime : एक युवक बैंक से रुपए निकालकर स्कूटी की डिक्की में रखकर फोटो काफी कराने गया तो अज्ञात चोर ने डिक्की खोलकर 80 हजार रुपए की चोरी कर लिया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh : रायगढ़ के एमएसपी प्लांट में बड़ा हादसा, क्रेन में फंसकर कर्मचारी की मौत
जानकारी के अनुसार, बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम लेंध्रा निवासी ओमकार साहू पिता अरुण कुमार उम्र 21 वर्ष बीते कुछ दिनों से कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव नगर कोतरा रोड़ में कांसीराम साहू के किराए के मकान में रहकर पीडी कालेज में पढ़ाई करता है। ऐसे में घरेलू काम आने पर उसने विगत 10 जुलाई को सुबह करीब 12 बजे अपनी स्कूटी से जोहल पैलेस के पास स्थित आईडीएफसी बैंक गया। जहां से 90 हजार रुपए निकाला और उसमें से 10 हजार रुपए अपने जेब में रखा और शेष 80 हजार रुपए को स्कूटी के डिक्की में रख कर कार्मेल स्कूल के सामने स्टेशनरी दुकान के आधार कार्ड का फोटो कापी कराया।
फिर जगतपुर स्थित ईसाफ बैंक के बाहर स्कूटी खड़ी कर बैंक अंदर जाकर 95 हजार रुपए निकाल कर जब वापस आया और रुपए रखने के लिए स्कूटी का डिक्की खोला तो उसमें पहले से रखे 80 हजार रुपए गायब थे। जिसे देख उसका होश उड़ गया। ऐसे में उसने बैक के बाहर खड़े अन्य लोगों से पूछताछ किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिससे ओमकार ने रुपए चोरी की होने की घटना परिजनों को बताया। ऐसे में काफी परेशान होने पर वह शेष बचे रुपए को लेकर अपने गांव चला गया। जहां से परिजनों के साथ 14 जुलाई को फिर रायगढ़ आकर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।