बलौदाबाजार। Chhattisgarh : बलौदाबाजार उग्र प्रदर्शन मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड और योजना बनाने वाला आरोपी मोहन बंजारे समेत तीन आरोपियों को धरदबोचा है। बता दें कि आरोपी मोहन बंजारे शासकीय शिक्षक है। जिसने धरना प्रदर्शन में मंच संचालक और दूसरे जिलों से लोगों को बलौदाबाजार बुलाने का काम किया था। अब तक इस मामले में 163 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : बलौदाबाजार उग्र प्रदर्शन: मंत्री टंकराम वर्मा ने समाजिक लोगों से की शांति की अपील, कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी
उल्लेखनीय है कि, चार दिन पहले पुलिस ने भीम क्रांतिवीर छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और भीम क्रांतिवीर उपाध्यक्ष संदीप कोसले को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों पर आंदोलन की तैयारी, रूपरेखा बनाने, आंदोलन के लिए अनुमति और आयोजक समिति के अहम सदस्यों के रूप में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान वीडियो, सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर की।
10 जून को आगजनी और हिंसा में थे शामिल
उल्लेखनीय है कि, 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पुलिस बल पर पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय में खडी वाहनों में आग लगा दी थी। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बना कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दी जा रही है।