कोरबा | Fire in cloth shop: जिले में बीती रात आगजनी की एक बड़ी घटना घट गई। शॉर्ट सर्किट के कारण पुराना बस स्टैंड के पास संचालित डिलाईट क्लॉथ सेंटर में भीषण आग लग गई।
आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की तीन वाहन मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के दौरान कपड़ा दुकान का कांच चटककर टूट गया. जिससे एक दमकल कर्मी घायल हो गया। इस घटना में संचालक को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बता दें कि कोरबा में कोतवाली थाना अंतर्गत बीती रात आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई। पुराना बस स्टैंड के पास संचालित डिलाईट क्लॉथ सेंटर नामक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगने की बात कही जा रही है। संचालक दुकान को बंद कर जब अपने घर जा रहा था, तब उसे किसी ने आग लगने की बात बताई। संचालक तुरंत मौके पर पहुंचा जहां उसने देखा,कि दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिय।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की तीन वाहनों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना में नुकसान काफी हुआ है,हालांकि इसका आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आ सका है।
दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे,आग जब तक नहीं मुझी तब तक वे मौके पर मौजूद रहे। इस घटना को लेकर उन्होंने काफी दुःख जताया है। हालांकि समय पर दमकल वाहन के पहुंचने और बिना देरी किए आग को बुझा लेने को लेकर उन्होंने विभाग की तारीफ भी की।
आगजनी की इस घटना में एक दमकल कर्मी भी घायल हो रहा है। आग को बुझाने के दौरान दुकान एक कांच चटककर टूट गया,जो दमकल कर्मी के हाथ पर जाकर लगा,जिससे उसे काफी चोट भी लगी है। दमकल कर्मी को उपचार के लिए तत्काल कोरबा पीएचसी लाया गया।
आग को बुझाने को लेकर दमकल कर्मियों ने भरसक प्रयास किया,इसी का नतीजा है,कि आग जल्द से जल्द बुझ गई। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।