ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ एक किसान को कथित रूप से धमकाने के आरोप में FIR दर्ज किया गया। पुणे ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को दावा किया है कि पूजा के आरोपी माता-पिता फरार हैं और दोनों का फोन बंद आ रहा हैं। पुणे ग्रामीण के एसपी पंकज देशमुख ने समाचार एजेंसी को बताया कि ‘आरोपी फरार हैं।
आगे वे कहते है हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके फोन बंद हैं, जिसके कारण संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम उनके घर भी पहुंचे, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं हैं।’
https://x.com/ANI/status/1812737576656093524
फार्महाउस और घरों में की जा रही तलाश
SP देशमुख ने कहा कि पुलिस की टीमें खेडकर के माता-पिता की तलाश कर रही हैं। स्थानीय अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस थानों के अधिकारियों सहित कई टीमें पुणे और आस-पास के इलाकों में कुछ फार्महाउस और घरों में उनकी तलाश कर रही हैं। अधिकारी ने कहा कि ‘जब वे मिल जाएंगे, तो हम उनसे पूछताछ करेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।’
वायरल वीडियो में मां के एक हाथ में बंदूक…
मनोरमा और दिलीप खेडकर उन सात लोगों में शामिल हैं, जिन पर किसान की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। किसान ने दावा किया है कि उसे प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी की मां मनोरमा खेडकर ने धमकाया है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में, मां को पुणे जिले के मुलशी तालुका में बंदूक लहराते और ग्रामीणों को धमकाते हुए देखा गया था। पुलिस के अनुसार, वीडियो जून 2023 में रिकॉर्ड किया गया था।