मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ देश के सात-साथ विदेशों में भी अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विदेशों में भी उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट का जलवा ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।
read more : Anant – Radhika Merchant Wedding VIDEO : बारात लेकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे अनंत, देसी रंग में रंगे निक जोनस,वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे ये फिल्मी सितारे
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की है। जस्टिन ट्रूडो ने पंजाबी गायक से रविवार को कनाडा के ओंटारियो के डाउनटाउन टोरंटो स्थित रोजर्स सेंटर स्टेडियम में मुलाकात की। बता दे
दिलजीत ने अपने शो से ऐन पहले ट्रूडो की विजिट का वीडियो शेयर किया. वीडियो में ट्रूडो दिलजीत के पूरे ग्रुप से मिलते उनका डांस और परफॉरमेंस देखते नजर आ रहे।वो दिलजीत की टीम को चियर भी कर रहे हैं और सबके साथ ‘पंजाबी आ गए ओये’ बोलते हुए पोज भी दे रहे हैं.
दिलजीत ने ट्रूडो के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा -‘विविधता कनाडा की शक्ति है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे: हम रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं.’ बता दें, वीकेंड में दिलजीत ने टोरंटो, कनाडा में परफॉर्म किया था और वो पहले पंजाबी आर्टिस्ट बने, जिसका शो रॉजर्स सेंटर में सोल्ड आउट था.
https://x.com/diljitdosanjh/status/1812567874298417532