रायगढ़ | CG BREAKING: परिजनों के अंधविश्वास और लापरवाही के कारण एक 15 वर्षीय किशोरी को अपनी जान गंवानी पड़ गई। श्यांग थाना क्षेत्र के गुरमा गांव में सेहत तबियत खराब होने पर किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाए परिजन गांव में बैंगा से झाड़फूंक कराते रहे, जिसके कारण उसकी सेहत बिगड़ती चली गई। अंत में मामला जब गंभीर हो गया. तब परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।
सेहत खराब होने की स्थिती में अस्पताल में किशोरी का उपचार कराने के बजाए परिजन बैगा गुनिया से झाड़फूंक कराते रहे,अंत में जब मामला गंभीर हुआ तब परिजन किशोरी को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसने अंतिम सांस ली। मामला श्यांग थाना क्षेत्र के गुरमा गांव का है,जहां रहने वाली विमला की तबियत पिछले तीन दिनों से खराब चल रही थी। परिजन बिमला को अस्पताल लाने के बजाए बैगा गुनिया के चक्कर में पड़े रहे। इस बीच विमला की तबियत ज्यादा खराब हुई तब वे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसने दम तोड़ दिया।
विमला को अबर सही समय पर अस्पताल में उपचार मिल पाता तो शायद उसकी जान बच जाती,लेकिन परिजनों के अंधविश्वास के कारण आज उसका अंत हो गया। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने लाश परिजनों को सौंप दिया गया है।