बिलासपुर। CG NEWS : 2015 से अपने पिता की जमीन के लिए भटक रही मजबूर तीन बहने कलेक्टर कार्यालय पहुंची, इन महिलाओ की प्रशाशन ने भी मदद नहीं की, थक हार कर आत्मदाह करने की सोचकर अब महिलाएं हाथ में पेट्रोल से भरा डिब्बा और माचिस लेकर कलेक्टरेट जा पहुंची। महिलाओं ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लेंगी और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। परिसर मे इसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया, सभी सदमे में आ गये।
बता दें कि महिलाएं अपनी पिता की जमीन छुड़ाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी, महिलाओं ने आरोप लगाया कि रसूखदार व्यक्ति अब्दुल तारीक ने उनकी जमीन पर कब्जा कर पेट्रोल पंप बना लिया है। वापस मांगने पर धमकियां देता है, पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर तहसीलदार बिलासपुर को जांच कर प्रतिवेदन दिया था, लेकिन तहसीलदार लगातार रजिस्ट्री पेपर प्रस्तुत करने का दबाव बनाते है, जबकि असली दस्तावेज अअब्दुल तारीख से मांगने की बात कही, इसके चलते महिलाएं न्याय की गुहार लगाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचीं। महिलाओं ने कहा कि यदि उनकी जान चली गई तो उसकी जिम्मेदारी कलेक्टर साहब की होगी, वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से पैट्रोल को छिन लिया, वहीं कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।