- 11 जुलाई से जारी है अनिश्चित्कालीन आंदोलन
- 18 जुलाई कों चक्का जाम करेंगे आंदोलनकारी
रविन्द्र विदानी, महासमुंद। Mahasamund : जिले में वाहन चालकों की टोल टैक्स फ्री करने की मांग ने अब रफ्तार पकड़ लिया हैं… कांग्रेस विधायकों के समर्थन के बाद अब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी आज समर्थन देने सराईपाली टोल गेट पहुंचे और आंदोलनकारियों कों समर्थन देने की बात कही. वहीं आंदोलन के समर्थन सराईपाली के व्यापारी संघ ने गुरुवार कों शहर बंद का आव्हान किया है.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : गौवंश व दुधारु पशुओं तस्करी, वध व मांस की बिक्री पर होगी कार्रवाई, अवैध परिवहन पर सात साल की सजा, आदेश जारी
इसके साथ ही टोल टैक्स माफ़ करने की मांग कों चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, व्यापारी संघ, ट्रक एसोसिएशन, किराना व्यापारी संघ, अधिवक्ता संघ के साथ – साथ अलग अलग यूनियन का भी समर्थन मिल रहा हैं. वहीं संजय चौधरी 15 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठे हैं और उनका कहना हैं की ज़ब तक मांग पूरी नहीं जो जाती तब भूख हड़ताल जारी रहेगा.
दरअसल, नेशनल हाइवे NH -53 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के महासमुंद में दोनों टोल गेट में जिले वासियो को टोल टैक्स देना होता हैं लेकिन ओड़िशा के बरगढ़ के टोल गेट में जिलेवासियो का टोल टैक्स फ्री है. वहीं दुर्ग जिला के अंजोरा स्थित टोल गेट में भी दुर्ग जिले CG 07 की गाड़ियों का टोल फ्री है. अब महासमुंद में टोल टैक्स फ्री करने की मांग जोर पकड़ते नजर आ रही है.
टोल टैक्स माफ़ होने पर कितनी होगी बचत?
सराईपाली के छुईपाली के टोल गेट में चारपाहिया वाहनों को एक एक बार आना – जाना करने से 130 रुपया टोल गेट देना पड़ता है. वहीं झलप स्थित ढाक टोल प्लाजा में आना – जाना करने पर CG 06 की 4 व्हीलर गाड़ियों को 170 रूपया टोल टैक्स देना होता है.. CG 06 की गाड़ियों का टोल टैक्स माफ़ होता है तो 4 व्हीलर के मालिकों को दोनों टोल गेट में 300 रुपए की बचत होगी.