OnePlus Pad 2 : वनप्लस ने आज अपने Summer लॉन्च इवेंट में Nord 4, Nord Buds 3 Pro, Watch 2R और OnePlus Pad 2 को लॉन्च किए हैं। वनप्लस का ये टैबलेट एडवांस AI फीचर से लैस है। यह टैबलेट 9,510mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
इन्हें भी पढ़ें : नए कलर में आ रहा OnePlus 12! मिलेगी 5400mAh की दमदार बैटरी, 6 जून को होगी लॉन्च
OnePlus Pad 2 की कीमत
OnePlus Pad 2 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस 8GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 42,999 रुपये में आता है। इस टैबलेट की पहली सेल 1 अगस्त को Amazon और OnePlus के आधिकारिक स्टोर पर आयोजित की जाएगी। Pad 2 की खरीद पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
इस टैबलेट के साथ मिलने वाले एक्सटर्नल एक्सेसरीज Smart की-बोर्ड की कीमत 8,499 रुपये है। वहीं, इसके Stylo 2 पेन की कीमत 5,499 रुपये है।
OnePlus Pad 2 में मिलते हैं ये फीचर्स
- यह टैबलेट 12.1 इंच के 3K IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें डॉल्वी विजन, 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स हैं।
- यह प्रीमियम टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
- इसमें 9,510mAh की बैटरी के साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इस टैबलेट के साथ कंपनी Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम ऑफर कर रही है।
- इस टैबलेट में 6 स्पीकर सिस्टम दिए गए हैं और यह OnePlus Stylo 2 Stylus पेन और OnePlus स्मार्ट की-बोर्ड जैसे एक्सेसरीज को सपोर्ट करता है।
- इस टैबलेट के बैक में 13MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus Pad 2 के AI फीचर्स
इस टैबलेट के साथ कंपनी Open Canvas, AI Eraser 2.0, Smart Cutout 2.0, AI टूल बॉक्स, रिकॉर्डिंग समरी, स्कैन डॉक्यूमेंट जैसे फीचर्स जोड़े हैं, जो यूजर्स के कई काम को आसान बनाएंगे। यूजर्स Open Canvas के जरिए स्क्रीन को तीन भाग में बांट सकते हैं।