मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
गरियाबंद।गरियाबंद सिटी कोतवाली में शांति समिति की बैठक आहूत की गई।बैठक में मोहर्रम के त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गरियाबंद सिटी कोतवाली द्वारा नगर के अनेक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन,उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके,तहसीलदार सतरूपा साहू पार्षद रिखी यादव पार्षद संदीप सरकार और कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश यादव के आतिथ्य में किया गया था जहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह त्यौहार शांतिपूर्ण एवं उल्लास के साथ मनाएंगे तथा यथासंभव सभी लोग आपस में सहयोग प्रदान करेंगे।बैठक में आए मुस्लिम समाज के लोगो ने बताया कि नगर में ताजिया नही निकालेंगे,मोहर्रम के दिन समाज के लोग सुबह स्नान कर मस्जिद में आसुरा का नमाज अदा कर सार्वजनिक स्थान में शरबत वितरण करेंगे,साथ ही समाज के लोग कब्रस्तान जाकर अपने पूर्वजों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे।इस अवसर पर विशेष रूप से तहसीलदार सतरूपा साहू ने नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी त्योहार हो नगर के लोगो द्वारा आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाते है जो नगर के लिए एक मिशाल है।वही उपस्थित सदस्यों ने प्रशासन को अस्वस्थ किया कि वे शांतिपूर्ण एवं नियमानुसार धार्मिक रीति रिवाज से अपने कार्यक्रमों को पूर्ण कर लेंगे इस अवसर पर विभिन्न समाज के जनप्रतिनिधियो ने अपनी उपस्थिति दी।