महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ऐतिहासिक विशालगढ़ किले को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बवाल जारी है. रविवार को भी यहां झड़पें हुईं और भीड़ ने एक मस्जिद में तोड़फोड़ की. साथ ही मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
read more : TRENDING IN X: हिना खान को हुआ स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर, एक्ट्रेस ने कहा- ‘दुआओं की जरूरत है’
रिपोर्ट के मुताबिक, विशालगढ़ पर अतिक्रमण के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से साहू महाराज के बेटे संभाजी राजे ने आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. इसके बाद जब संभाजी राजे विशालगढ़ के इलाके में गए तो कुछ लोग हिंसक हो गए और विशालगढ़ के इलाके में तोड़फोड़ की. इसी पृष्ठभूमि में साहू महाराज ने पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए निरीक्षण किया.स्थानीय लोगों ने सांसद को बताया कि हम लोग भागे, इसलिए जान बच गयी. साहू महाराज ने विशालगढ़ इलाके में हुई हिंसा की घटना की निंदा की और कहा, ”सरकार को विशालगढ़ क्षेत्र में नुकसान झेलने वालों को तुरंत मुआवजा देना चाहिए. यह घटना जिला प्रशासन और पुलिस की विफलता है.”
कोल्हापुर में बवाल
विशालगढ़ किले में ही हजरत सैयद मलिक रेहान मीर साहब की दरगाह और एक मस्जिद है. इसके पास ही अवैध अतिक्रमण है. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार को हिंदू संगठनों के लोग जुटे थे. इस दौरान भीड़ ने आपत्तिजनक नारे लगाए. जब दूसरे पक्ष को इसकी जानकारी हुई तो वे भी आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया.
विपक्षी दलों ने निंदा की
इस घटना की विपक्षी दलों ने निंदा की है. कोल्हापुर से कांग्रेस सांसद साहू छत्रपति महाराज ने विशालगढ़ किले के आसपास बसे गांव का दौरा किया. पुलिस ने साहू महाराज को विशालगढ़ किले के विवादित क्षेत्र में जाने से रोक दिया. इसके बाद साहू महाराज ने विशालगढ़ इलाके में तोड़ी गई मस्जिद का निरीक्षण किया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने साहू महाराज के सामने अपनी शिकायतें रखीं.