रायगढ़ | Accident Housing Board: मरम्मत के अभाव में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों के मकान काफी जर्जर हो गए हैं,जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे है। बीती रात डिंगापुर स्थित कॉलोनी के एक मकान का छज्जा टूटकर नीचे गिर गया,जिससे एक वृद्ध महिला घायल हो गई। हादसे के बाद कॉलोनी में रहने वाले लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है,लोगों का कहना है,कि आवश्यक रखरखाव को लेकर बोर्ड जरा भी ध्यान नहीं दे रही।
कोरबा में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों के मकान की स्थित समय के साथ ही काफी जर्जर हो चुकी है। समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण मकान काफी जर्जर हो गए है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। बीती रात डिंगापुर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में ऐसा ही हादसा हुआ,जहां छज्जा टूटकर नीचे आ गिरा। इस हादसे में सरस्वति सिंह नामक एक वृद्ध महिला घायल हो गई।
इस हादसे के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। सुबह होने पर लोगों ने अपना गुस्सा जताया। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है,कि मरम्मत को लेकर बोर्ड जरा भी ध्यान नहीं दे रहा,जिसके कारण लगातार हादसे हो रहे है। छज्जे का टुकारा अगर सीधा गिरा होता,तो जनहानी बड़ी हो सकती थी।
इस घटना को हाउसिंग बोर्ड को गंभीरता से लेने की जरुरत है और जर्जर मकानों की मरम्मत कराने की आवश्यकता है,ताकी भविष्य में होने वाली किसी भी दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके।