कोरबा। CG NEWS : जिले के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा में भी आयोजन किया गया जिसमें अंगार अलाव जलाकर उसके आसपास लोग मौजूद थे। 17 वर्षीय नाबालिग के गांव के अन्य लड़के भी मौजूद थे। इन्हीं में शामिल एक किशोर सरवन भी मौके पर था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर लड़कों में तू-तू मैं-मैं हो गया और धक्का-मुक्की में सरवन जलते अंगार में गिर पड़ा।
सरवन के अंगार में गिरते ही अफरा- तफरी मच गई और उसे तुरंत बाहर निकाला गया। सरवन का पीठ का कुछ हिस्सा झुलस गया है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही रात में डायल 112 की टीम और करतला पुलिस मौके पर पहुंची थी।
घायल श्रवण कुमार के भाई करण कुमार ने बताया कि कल मोहर्रम का कार्यक्रम था जहां किसी काम से दुकान गए हुए थे इस दौरान उसका छोटा भाई किरण और समर दोनों साथ में थे जब वह दुकान सामान लेने गया इस दौरान कुछ युवक आए और श्रवण के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया मारपीट की इस घटना में श्रवण आग से बने भट्ठा में जा गिरा। दोनों भाई किसी तरह श्रवण को बाहर निकले और बाइक में लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए इस दौरान रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और वह एक ट्रक में लोड कर उसे करतला थाना लेकर पहुंचे जहां पुलिस से शिकायत के बाद तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि पुराने विवाद के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हुई और मारपीट तक उतारू हो गए मारपीट करने वाले घटना के बाद मौके से फरार हो गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया नोनबीर्रा गांव में तीन भाई एक साथ मोहर्रम कार्यक्रम देखने गए हुए थे इस दौरान अंगार के पास बैठे हुए थे कुछ नाबालिग 5 से 6 की संख्या में आए और उसे धक्का देकर भाग गए इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।